शुक्रवार, 30 मई 2014

कौन सिखाता है इन्हें!!


कल त्रिपाठी जी के यहां उनके एक रिश्तदार आए। अपनी बाइक घर के बाहर गली में खड़ी कर जैसे ही वे अन्दर गए वैसे ही त्रिपाठी जी के दोनो बच्चे निकले और बाइक पर बंदरों की तरह झूलने लगे। बड़ा वाला बच्चा दोनो हाथों से बाइक की हैंडल पकड़ कर मुंह से गर्र..गर्र की आवाज निकाल रहा था मानों बाइक स्टार्ट करने की उसकी पुरजोर कोशिश नाकाम हो रही हो। दूसरा बच्चा हैंडिल के ऊपर लगे शीशे ऐंठ रहा था। उस शीशे में उसे अपना चेहरा फैला हुआ और बड़ा भद्दा दिख रहा था औऱ वह सोच में पड़ा था कि मैं इतना बदसूरत तो नहीं। उसने बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन खोला औऱ उसके अंदर झांकने लगा औऱ बड़े वाले से बोला भैया चलो तुम पीछे बैठो मैं बाइक चलाता हूं। बड़े वाले ने कहा नहीं मैं चलाउंगा। दोनों बाइक पर बैठे-बैठे ही लड़ने लगे, और एक दूसरे का गला पकड़ने लगे। नीचे से बाइक अपने स्टैंड से फिसल गयी और बड़ा लड़का बाइक के नीचे दब गया औऱ जोर-जोर से रोने लगा। उसे काफी चोटें लगी जबकि छोटे वाले को पैर छिल गया औऱ गाढ़ा खून बहने लगा।
 
मैने छोटे बच्चों को देखा है। उनमें सीखने की ललक बहुत ही ज्यादा होती है। पापा की नजर बचाकर उनकी मोबाइल का सारा बटन इधर-उधर दबाकर देखते रहते हैं कि किससे क्या होता है। ज्यादातर बच्चे कंप्यूटर औऱ मोबाइल पर गेम खेलना खुद ही सीखते हैं। इन्हें अलग से सीखाने की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपनी घड़ी औऱ विडियोगेम्स के सारे पार्ट्स अलग करके उसे जोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। बचपन में सीखने की ललक तो लड़कियों में भी होती है लेकिन ज्यादातर बच्चियां ऐसे टेक्निकल औऱ इलेक्ट्रिकल चीजों में कम रुचि लेती हैं। उन्हें गुड्डे-गुड़ियों के साथ खेलना अच्छा लगता है, मां  या बड़ी बहन के बालों में कंघी करना या उनकी उल्टी सीधी चोटियां बनाना अच्छा लगता है। जबकि छोटे लड़के गुड्डे-गुड़ियों से खेलते हुए कम ही दिखाई देते हैं। उन्हें चश्मा, घड़ी, विडियोगेम इत्यादि की जरूरत होती है।

लड़के और लड़कियों की पसंद बचपन से ही अलग होती है। लेकिन यह सच है कि सीखने के मामले में लड़के बचपन से ही लड़कियों से आगे होते हैं। इन्हें सीखाने की जरूरत नहीं पड़ती ये खुद ही घर की चीजों या अपने टेक्निकल खिलौनों पर एक्सपेरिमेंट शुरू कर देते हैं। बड़े होने पर हो सकता है लड़के-लड़कियों की पसंद एक जैसे हो जाती हो, भले ही वह सीखने के मामले में हो।

गुरुवार, 29 मई 2014

जाने कहां गए वो दिन!!


बचपन में गर्मी की दोपहरिया कुछ और ही होती थी। मां दोपहर में हमें अपने साथ लेकर सोती थी। मां के सोते ही हम धीरे से पैर दबाए निकल आते औऱ घर के बाहर खेलने लगते। शोरगुल की आवाज सुनकर मां गुस्से में आतीं और हमें पीटते हुए ठिठिराकर सोने के लिए ले जाती । जब हम सुबक-सुबक कर रो रहे होते तो मां कहती- दोपहर में बहरुपिया आता है, बच्चों को अकेला देखकर उन्हें अपने झोली में भरकर ले जाता है। हम डर जाते और बहरुपिया का चेहरा हमारे आंखों के सामने नाचने लगता। कभी-कभी तो ऐसा होता कि कोई डोरबेल बजाता तो हम डर के मारे दरवाजा नहीं खोलते कि क्या पता गेट पर बहरुपिया हो और दरवाजा खोलते ही हमें अपनी झोली में भरकर ले जाए।
 
घर के सारे लोग दोपहर में सोया करते थे लेकिन हम बच्चों को नींद नहीं आती थी। पड़ोस के अपने एक दो साथियों को बुलाकर हम घर के बरामदे में बोरी बिछाकर प्लास्टिक का घर बनाते, दुकान लगाते औऱ हरी घास को सब्जी बनाकर बेचते। हम सोचते जब बेचना ही है तो क्यों न पानी को तेल बनाकर बेंचा जाय। हम किचन से जैसे ही छोटी वाली गिलास में पानी लेकर निकल रहे होते ना जाने क्यों गिलास हाथ से छूट जाती और मम्मी आकर ताबड़तोड़ पिटईया कर देती। फिर हम रोते हुए ही गुस्से में अपना प्लास्टिक का बनाया घर तोड़ देते, दुकान उजाड़ देते औऱ अपने दोस्तों को कहते कि घर जाओः आज का खेला यहीं खत्म।

मन नहीं मानता था आइसक्रीम खाए बिना। दोपहर से शाम तक गली में आइसक्रीम वाले आते रहते थे। सब अलग-अलग ढंग की आइसक्रीम बेचते । आइसक्रीम वालों से कई बार मां की लड़ाई हुई थी। मां हमें बार-बार आइसक्रीम नहीं खाने देती थीं और आइसक्रीम वाला जब गली में आता तब घर के सामने खड़े होकर टन टन् टन टन देर तक बजाता रहता जैसे हम उससे थोक के भाव से आइसक्रीम खरीदने वाले हों।

पैसा तो हमारे पास भी रहता था लेकिन गुल्लक में। मां जब आइसक्रीम के लिए पैसे नहीं देती तो हम सोच में पड़ जाते कि अगर अपने गुल्लक से पैसा निकालते हैं तो हमारा एक रुपिया कम हो जाएगा। दोपहर में जब सब कोई सो गया तब हम गुल्लक से पैसा निकालने की कोशिश कर रहे थे। गुल्लक से एक रुपए निकालने में भी समय लगता है जैसे गुल्लक से नहीं बैंक से निकाल रहे हों। पैसा गुल्लक के मुंह पर आकर अटक गया निकल नहीं रहा था। हम गुल्लक को तेजी से हिला रहे थे। खटर-पटर की आवाज सुनकर मम्मी आयीं और पीटने लगीं कि उठकर दबे पांव कैसे भाग आयी है औऱ गुल्लक से पैसे निकालने की कोशिश में खटर-पटर मचायी है। एक बार फिर से हम पीट जाते औऱ अपना गुल्लक उठाकर जमीन पर पटक देते । गुल्लक से सारे पैसे ऐसे गिरते जैसे आज धनतेरस हो और लक्ष्मी हमारे घर में साक्षात धन की वर्षा कर रहीं हों। मेरा भाई सारा पैसा बीनकर रख लेता औऱ हम उसे आंख दिखाते हुए मम्मी के साथ सोने चले जाते। जब हम रुलाई बंद करने वाले होते औऱ टूटी-फूटी सिसकियां ले रहे होते तब मां धीरे से कहती कि बच्चों को रोज आइसक्रीम नहीं खाना चाहिए। आइसक्रीम वाले उसमें रंग मिलाकर बेचते हैं जिससे कि तुम लोग होली खेलते हो..औऱ हम मां कि बातें सुनते हुए..सिसकते हुए जाने कब नींद की आगोश में आ जाते।

मंगलवार, 27 मई 2014

कैसे भी..रास्ते तो निकलते ही हैं!!


आठ-दस साल पहले गांवों में मोबाइल का चलन बहुत कम था। गिने-चुने हुए लोगों के पास बीएसएनएल की सिम लगी हुई नोकिया का मोबाइल फोन था। गांव से साइकिल चलाकर 15 किलोमीटर की दूरी तय करके पढ़ाई करने वाली परास्नातक की एक लड़की काव्या को उसके एक दोस्त ने नोकिया की मोबाइल भेंट की। काव्या उस मोबाइल से सबसे पहले मैसेज भेजना सीखी, और डायरी में लिखी शेरो-शायरी मोबाइल से टाइप कर दोस्तों के नंबर पर भेजती।

 कुछ दिनों बाद उसके फोन से मैसेज जाना बंद हो गया। अब उसकी समझ में नहीं आया कि इसके लिए वह क्या करे। दोस्त से पूछने पर उसने बताया कि कस्टमर केयर में फोन करके समस्या का समाधान पाया जा सकता है।

 उस वक्त रात के बारह बज रहे थे जब कस्टमर केयर में काव्या ने फोन लगाया। उधर बात हुई औऱ समस्या का समाधान भी सुलझा दिया गया लेकिन कस्टमर केयर से बात करने वाले लड़के ने काव्या का फोन नंबर रख लिया और अगले दिन उसे अपने पर्सनल नंबर से फोन किया।

 दोनों बाते करने लगे। धीरे-धीरे बातें बढ़ने लगी औऱ दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। बात करते हुए छः महिने बीत गए तब दोनो ने डिसाइड किया कि उनको मिलना चाहिए अगर वे एक दूसरे को पसंद आ गए तो घर वालों से बात करके शादी कर ली जाएगी।

हफ्ते भर के अंदर वह लड़का काव्या के शहर आया। दोनो मिले एक दूसरे को पसंद किए और लड़का वापस चला गया। पंद्रह दिन बाद लड़का अपनी मां औऱ बहन के साथ पुनः आया और काव्या से सगाई करके चला गया।
-------------
फ्लैश बैक-

काव्या एक गरीब परिवार से थी। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी परास्नातक की पढ़ाई पूरी कर रही थी। उसके पिता को उसकी शादी की चिन्ता खाए जा रही थी। उसके लिए उन्होंने कई लड़के भी देखे थे लेकिन मोटे दहेज की मांग से उनके हाथ तंग थे। उन्होंने निश्चय किया कि वे अपनी आधी जमीन बेंचकर बेटी का ब्याह करेंगे लेकिन जमीन की बोली लगाने वालों को यह पता चल गया कि किस कारण से जमीन बेची जा रही है । इसका फायदा उठाते हुए खरीददारों ने जमीन की कम कीमत लगाई। ठीक दाम न मिलने के कारण जमीन ना बिक सकी और बेटी का ब्याह रूका रह गया। बेटी की ब्याह की चिंता में डूबे पिता को सारा रात नींद नहीं आती थी।
काव्या के कुछ दोस्त अच्छे थे वे उसे कापी-किताब अपने ही पैसे से खरीद कर दे देते थे और उस दिन उसके एक दोस्त ने उसे मोबाइल फोन भी खरीद कर दे दिया जिसकी जरूरत काव्या को न के बराबर थी।

------
सगाई के बाद काव्या ने उस लड़के की चर्चा घर में की। इस बात को सुनते ही उसके पिता बहुत नाराज हुए। लड़का दिल्ली का रहने वाला था। एक गरीब बाप एक अनजान दिल्ली के लड़के से अपनी बेटी की शादी कैसे कर सकता था। पिता को सबसे ज्यादा फिक्र लड़के की बिरादरी को लेकर हुई।

 पिता के कहने पर एक बार फिर लड़के को उसके परिवार सहित बुलाया गया। दोनों के परिवारों ने आपस में बातचीत की। लड़का उन्हीं की बिरादरी का था। बात बन गई और दोनों की शादी हो गई। लड़के ने दहेज के रुप में काव्या के पिता से कुछ भी नहीं लिया और शादी कर उसे लेकर दिल्ली चला गया।

 काव्या के पिता की जमीन बिकने से बच गई।  उसके घरवालों की गरीबी तो नहीं दूर हुई लेकिन उनके घर में जीने खाने का सामान तो है ही। काव्या के भाई के बच्चों को कम से कम स्कूल जाकर पढ़ने का अवसर मिला है। इस तरह काव्या के पिता की फिक्र दूर हुई।


जिंदगी में छत्तीस तरह की परेशानियां होती हैं लेकिन किसी भी काम पर बट्टा नहीं लगता। देर-सबेर भटकते ही सही कोई ना कोई रास्ता मिल ही जाता है। जीवन में आने वाली समस्याएं अपने साथ एक रास्ता लिए ना आतीं तो इंसान निराशा के अलावा किसी औऱ चीज की बातें ही ना करता। समस्याएं औऱ सॉल्यूशन दोनों आसपास ही होते हैं लेकिन हां सब्र उनसे कोसों दूर होता है।

रविवार, 25 मई 2014

क्योंकि हम सबकुछ नहीं बदल सकते!




मुहल्ले के अंतिम छोर पर रहने वाली एक आंटी आजकल बेहद परेशान चल रही हैं। पास-पड़ोस के लोगों एवं रिश्तेदारों ने उन्हें तंग कर रखा है। दरअसल आंटी का बेटा नितिन 27 साल का हो गया है और अभी तक उसकी नौकरी नहीं लग पाई। नितिन दूसरे शहर रहकर पढ़ाई करता है, घर वालों से पैसे लेता है।
 
एक वक्त घर वालों को लगा कि अब लड़के को कुछ करना चाहिए। लेकिन उन्हें नितिन की मेहनत और संघर्ष को देखकर पूरा भरोसा है कि एक दिन वह अच्छी नौकरी का हकदार होगा। तब तक बेटे को परेशान ना किया जाए नहीं तो उसपर गलत असर पड़ेगा।

आंटी जब भी दो-चार औऱतों के बीच उठती बैठती है तो कोई ना कोई यह पूछ ही लेता है कि अरे उम्र हो गई है बेटे की, कब नौकरी करेगा, कब शादी होगी। कहीं ऐसा तो नहीं किसी लड़की से शादी करले और तुम लोगों को पता भी ना चले। आंटी चाहते हुए भी इन औरतों की बातों को स्मार्टली हैंडल नहीं कर पाती हैं और घर आकर अंकल के आगे रोने लगती हैं कि उनके बेटे को लोग ऐसे-ऐसे कह रहे हैं जैसे नौकरी ना मिलना इज्जत गंवा देने के बराबर हो। निजी जीवन में इस तरह की ताकझांक आंटी को बिल्कुल नहीं पसंद है ना ही वो दूसरों के ऐसे मामलों पर कभी टिप्पणी करती हैं फिर भी अगर उन्हें कोई ऐसी बातें कहता है तो जल्दी ही परेशान हो जाती हैं।
देखा जाए तो यह एक छोटी सी बात है। हर घरों में होता है ऐसा। बच्चे को नौकरी नहीं मिलती। और मां-बाप परेशान रहते हैं। लेकिन आसपास के लोग एवं रिश्तेदार इस परेशानी को पर्वत की तरह बढ़ा देते हैं कि ना चाहते हुए भी इंसान बच्चे को कोसना शुरू कर दे।

पाओलो कोएलो ने अपनी किताब अल्केमिस्ट में लिखा है कि लोगों को अपने बारे में भले ही कुछ ना पता हो लेकिन उन्हें ये जरूर पता होता है कि दूसरों को अपनी जिंदगी कैसे जीना चाहिए।
 हमारे जीवन में समाज में मौजूद ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिनकी ताकझांक की आदत से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते। संसार ऐसे ही लोगों से भरा पड़ा है। हमें ऐसों के बीच ही उठना-बैठना, खाना-पीना, सुख-दुख मनाना, औऱ सांस लेना है। और लोगों को अपने ऊपर हावी होने दिए बिना ही उनके  बातों का उदाहरण सहित जवाब देना ढूढ़ना होगा। क्यों कि जीना तो हमें ऐसे ही लोगों और समाज के बीच है।                                    

मंगलवार, 20 मई 2014

हायो रब्बा!!




कल बरामदे में बैठकर दो जन बातें कर रहे थे। एक जन ने कहा जानते हो आजकल औरतें भी देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहने लगी हैं। दूसरे जन ने मजाक भरे लहजे में कहा कि क्यों तुम औरतों के प्राइम टाइम में बैठे थे क्या। पहले जन बोले-नहीं यार..कल एक मित्र के घर गया था वे घर पर नहीं मिले उनकी पत्नी से मैंने पूछा कब तक वापस आएंगे तो वे बोलीं कि वो मलेशियाई विमान ढ़ूढ़ने निकले हैं। फिर इसके आगे मेरा कुछ बोलने का सवाल ही नहीं उठा।

मेरी पत्नी की सहेली एक दिन मेरे घर आयी। मेरा बेटा मेहमानों से इतना शर्माता है कि उन्हें नमस्ते तक नहीं करता। बच्चे को कुछ न बोलते देख पत्नी की सहेली ने कहा-तेरा बेटा तो बड़ा ब्रिलिएन्ट है रे। पत्नी बोली-कैसे। तो उसकी सहेली ने कहा इतना मौन रहता है जरूर 17वीं लोकसभा जीत कर मनमोहन बनेगा। पत्नी पहले नहीं समझी बाद में हंसने लगी।

दो-चार औरतें बैठकर किसी के बारे में बातें कर रही थीं कि अरे उसका भाई तो एकदम्मे दिग्विजय सिंह जैसा निकला। बताओ भला प्यार का नशा ऐसा चर्राया था कि ना उम्र का लिहाज ना समाज का। कहता है वियाह करेगा तो उसी से। देखते हैं कोई क्या कर लेगा।

मम्मियां भी आजकल देश-दुनिया को लेकर सजग हैं। बच्चों के लिए इस बार घर में मोदी की फोटो छपी टी शर्ट्स उन्हीं की पसंद से आयी। पहले तो झाड़ू इतने जल्दी खराब हो जाते थे कि घर बुहारने के बाद एक बार झाड़ू बुहारना पड़ता था लेकिन श्री मती जी आजकल झाड़ू की कीमत समझ गयी हैं। ऐसे संभालकर रखती हैं जैसे कांच का कोई बर्तन। ये लहर थी भईया।