शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

शब्द की खोज...


भगाओ बेटा बिल्ली को..नहीं तो भगौने का सारा दूध साफ कर जाएगी.

क्या बोलूं मम्मा बिल्ली को??

बोलो- बिल बिल बिल..!!

बिल बिल??

हां

मम्मा यह तो इंगलिश वर्ड है, जिसके हिंदी अर्थ से भी बिल्ली को कोई लेना-देना नहीं.

बेटा..यही शब्द यूज होता है बिल्ली को भगाने के लिए..इससे बिल्ली भाग जाएगी!!

मम्मा मुझे बड़ा अजीब लग रहा है इस शब्द को बोलने में!

लेकिन बेटा..यह पुस्तैनी शब्द है..हमें विरासत में मिला है..तुम्हारे दादा जी घर में छिपी बिल्ली को इसी शब्द से भगाते थे...और पापा भी ऐसे ही भगाते है।

मम्मा..मैं बड़ा होकर किसी ऐसे इंगलिश वर्ड की खोज करुंगा...जो बिल्ली से रिलेटेड होगा..जिसे लोग बिल्ली भगाने के लिए यूज करेंगे।

हम्म्म...बेटा!


कोई टिप्पणी नहीं: