गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

आलिया को पीलिया है

पत्नी- डॉक्टर साहेब देखिए न इसे पीलिया हो गया है। कई जगह दिखाया लेकिन ठीक नहीं हुआ।
डॉक्टर- कब से बीमार है बच्ची?
पत्नी-बहुत दिन हो गया, ठीक नहीं हो रही मेरी बच्ची।
डॉक्टर- नाम क्या है बच्ची का?
पत्नी- आलिया
डॉक्टर-उल्टी भी हो रही है आलिया को?
पत्नी- नहीं, लेकिन दिनभर में पॉटी कई बार करती है। एकदम सूखी हुई पॉटी।
पति-नहीं डॉग्डर साहेब, सूखी नहीं पतली टट्टी हो रही है आलिया को।
पत्नी-पतली कहां हो रही है जी, सूखी पॉटी करती है डॉक्टर साहेब।
पति-अरे डॉग्डर साहेब, इसे नहीं पता, पतली टट्टी हो रही हैआलिया को।
पत्नी-चुप रहो यार, इसकी पॉटी साफ कौन करता है, तुम की मै? तो किसे मालूम रहेगा कि कैसी पॉटी कर रही है आलिया।
पति- अरे तुम्हई साफ करती हो, लेकिन मैंने देखा है, पतली टट्टी हो रही है इसे।
पत्नी-अरे तुम चुप रहो, ऐसे बताकर तो तुम गलत दवाई दिलवा दोगे आलिया को। डॉक्टर साहेब, आलिया सूखी पॉटी कर रही है।
पति-डॉग्डर साहेब, मिक्स टट्टी हो रही है इसे, ना बहुत गीली ना बहुत सूखी।
पत्नी-अरे आलिया को पीलिया हुआ है, सही सही बताओगे तभी दवा भी काम करेगी।
डॉक्टर- पहले आप लोग डिसाइड कर लो, फिर मैं दवा देता हूं।
पत्नी-हो गया डिसाइड डॉक्टर साहेब, आलिया सूखी और सफेद पॉटी कर रही है।
पति-अब इसमें सफेद कहां से आ गया, सफेद टट्टी होती है किसी को?
पत्नी-बहुत स्कैन करते हो तुम इसकी पॉटी को, अब चुप रहो और दवा लेने दो।
डॉक्टर- ये लीजिए दवा, दिन में दो बार खिलाइएगा।
पत्नी- डॉक्टर साहेब, और उबला हुआ पानी पिलाएंगे न? इसको सादा खाना खिलाएंगे न?
डॉक्टर- जी, एकदम सादा, तला भूना, मिर्च मसाला बिल्कुल भी नहीं।

(10 मिनट बाद आलिया की माताजी क्लिनिक के बाहर बैठाकर उसे कुरकुरे खिला रही थीं)

कोई टिप्पणी नहीं: